मजदूरों को अपने घरों तक पहुंचाने में जुटा जिला प्रशासन
बाहर शहर में फंसे मजदूरों को लाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - सभी जिलों की सीमाएं सील कर दी गई है फिर भी हजारों की संख्या में मजदूर जो महानगरों से पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पड़ें थे अभी भी कहीं न कहीं रास्ते में है ऐसे मजदूरों की जानकारी मिलने पर प्रशासन उनकी जांच करवाकर हर संभव कोशिश कर रहा है कि वे अतिशीघ्र अपने घरों तक पहुंच जाएं ।
अन्य जिलों और महानगर से भी ऐसे लोगो को उनके घर भेजने की व्यवस्थाएं की जा रही है।
इन मजदूरों के लिए कई बसें जिला मुख्यालय से निकल रही है जिन पर प्रशासनिक अधिकारी नजर बनाए हुए हैं और ऐसे लोगो की मेडिकल जांच करा कर उनके भोजन की व्यवस्था आदि कर उन्हें रवाना किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह जिला मुख्यालय डिंडौरी से एक बस में यात्रियों का परिक्षण करवाने के उपरांत बस को शहडोल की ओर रवाना किया गया, बताया जाता है की इस बस में सवार लोग डिंडोरी से शहडोल के बीच आने वाले ग्रमीण अंचलों के हैं और उन्हें बसों के द्वारा उनके गांव तक पहुंचने की व्यवस्था कर रवाना किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महानगरों में फसे जिले के लोगों को लाने एवं जिले में जो लोग किसी अन्य ग्राम एवं जिले के फंसे है उसकी जानकारी मिलने पर प्रशासन ऐसे लोगों को उनके ग्रह ग्राम पहुंचाने और खाने पीने की व्यवस्था आदि कर रहा है।
जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी पड़ताल के बाद इंतजाम कर रहे है।भोपाल से आए लोगों को बस स्टैंड परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण कर भोजन कराया गया फिर उन्हें बस से रवाना किया गया।
Tags
dhar-nimad