गाँधीगंज के व्यापारी लॉक डाउन के नियमों की उड़ा रहे धज्जियां
छिन्दवाड़ा (गरिमा विश्वकर्मा) - लॉक डाउन के बाद जिले की जनता को दैनिक उपयोगी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने शासन की छूट का व्यापारी धज्जियां उड़ा रहे है। घर पहुंच सेवा के नाम पर व्यापार करने में लगे हुए है। मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंस का ध्यान नही रखा जा रहा है। इसी बात को लेकर थाना कुंडीपुरा एसआई पारस नाथ आरमों ने व्यापारों को लाड स्पीकर से समझाइस दी। वही कुछ वाहनों पर कार्रवाई की। कुछ आवश्यक समान लेने आ रहे लोगों को छोड़ा भी जा रहा है,,, उन्होंने दुकानों के सामने मार्क बनाने व शक्ति से पालन करने के निर्देश भी दिए।
Tags
chhindwada