इंदौर में बढ़ती कोरोना पेशेंट की संख्या, अगले 1 सप्ताह और बढेंगे आंकड़े, जिला प्रशासन है तैयार
इंदौर (अमित त्रिवेदी) - इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में रोजाना इजाफा होता ही जा रहा है। फिलहाल इंदौर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 44 तक पहुच गया है। जबकि इस बीमारी की वजह से 2 मौत होने की भी जिला प्रशासन कंफर्मेशन कर चुका है। जबकि अब इन हालातों के बावजूद भी इंदौर का प्रशासनिक अमला इन हालातों को लेकर निश्चिंत है क्योंकि अगर इंदौर कलेक्टर की माने तो अभी यह आंकड़ा सैकड़ा पार भी कर सकता है। क्योंकि कोरोना इंदौर के जिन इलाकों में फेल चुका है वह सभी सघन बस्तियों वाले छेत्र है। लिहाजा प्रशासन इसे लेकर पहले से ही तैयारियों में है। खुद इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह यह मानते है कि रोजाना जो कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है वह कोई हैरानी वाले आंकड़े नही है। फिलहाल जितने भी मरीज इंदौर में सामने आ रहे है वह इंदौर की नयापुरा, दौलतगंज, रानीपुरा, चन्दन नगर और खजराना जैसे इलाको के है। जहां काफी ज्यादा सघन बस्तियां है। यही नही इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने शहरवासियों को पहले से ही चेता दिया है कि अगले 7 दिनों तक प्रशासन काफी ज्यादा सख्ती और एहतियात बरतने की तैयारियां कर चुका है। इसके अलावा इंदौर कलेक्टर सिंह ने यह भी जानकारी दी है कि ऐसे संदिग्ध मरीज़ो को लेकर प्रशासन ने पहले ही सभी इंतजाम कर लिए है। आने वाले दिनों में इंदौर में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती ही जाएगी। डीएम ने कहा कि मेडिकल सुविधाओ के लिए इंदौर जिला प्रशासन ने हॉस्पिटल को 3 केटेगरी में तब्दील कर दिया है। पहली केटेगरी है यलो जिसमे कोरोना वायरस से जुड़े मामलों का उपचार होगा। वही ग्रीन केटेगरी में सामान्य मरीजो को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध रहेगी जबकि रेड केटेगरी में कोरोना पेशेंट को रखा गया है।