जैन समाज की धर्मशाला मे 560 लोगो को मिला आश्रय: | Jain samaj ki dharmshala main 550 logo ko mila ashrayah

जैन समाज की धर्मशाला मे 560 लोगो को मिला आश्रय:

पिसनहारी तीर्थ व गढा जैन समाज की धर्मशाला मानव सेवा को प्रशासन् को समर्पित

जबलपुर (संतोष जैन) - जैन समाज की धर्मशालाओ मे अनाश्रित, बेसहारा लोगो के आवास की व्यवस्था की गई है, जैन समाज ने स्वत: स्फूर्त भावना से प्रशासन के सहयोग के लिये अपनी धर्मशाला भवन समर्पित कर दिये है। जैन समाज के प्रसिद्ध तीर्थ पिसनहारी की मढिया मे 500 लोगो के आवास, भोजन की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम मे बड़ा जैन मंदिर गढा की धर्मशाला मे 60 लोगो के आवास एवम भोजन की व्यवस्था की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post