लड़ेगा इंडिया तभी तो जीतेगा इंडिया | Ladega india tabhi to jitega india

लड़ेगा इंडिया तभी तो जीतेगा इंडिया


अंजड़ (शकील मंसूरी) - पूरे देश में लाख डाउन के दौरान कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं इसी उद्देश्य अंजड़ नगर परिषद के मुख्य अधिकारी अमरदास सेनानी अपनी पूरी टीम के साथ नगर के सभी वार्डों में घूम कर फागिंग मशीन द्वारा धुआं उड़ा कर मच्छरों से मुक्त शहर को बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं रात को मशीन से दुआ उड़ाया जाता है और दिन में वादों के अंदर दवाई छिड़का कर नालियों के पास में पाउडर डलवाने का कार्य भी किया जा रहा है नगर परिषद की सफाई टीम के दरोगा अंबाराम भाई कौशल शंकर भाई दरोगा और विजय मेहरा सभी वार्डों में घूम कर साफ सफाई और नालियां गंदी ना हो इस पर सतत नजर बनाए रखें।

Post a Comment

Previous Post Next Post