जय श्री गणेश सेवा संस्थान द्वारा असहाय लोगो को नियमित भोजन का वितरण किया | Jai shri ganesh seva santhan dvara asahay logo ko niymit bhojan ka vitran kiya

जय श्री गणेश सेवा संस्थान द्वारा असहाय लोगो को नियमित भोजन का वितरण किया

जय श्री गणेश सेवा संस्थान द्वारा असहाय लोगो को नियमित भोजन का वितरण किया

तिरला (बगदीराम चौहान) - वैश्विक महामारी बन चुकी कोविड -19 नामक बीमारी अब धीरे-धीरे पूरे देश में पैर पसार चुकी है। इस महामारी से निपटने के लिए भारत में 21 दिन तक लाॅकडाउन लगा हुआ है। इस लाॅकडाउन पर विभिन्न संस्था द्वारा जरूरतमंदों को भोजन व अन्य वस्तुएं प्रदान कर रहे। श्री श्री रणथंभौर गणेश मंदिर तिरला व परमपूज्य गुरूदेव की प्रेरणा से जय श्री गणेश संस्थान के द्वारा तिरला, धार, इन्दौर, पीथमपुर, बड़वाह, सनावद , कसरावद आदि कई क्षेत्रों में यह पुनीत कार्य किया जा रहा है।
     
जय श्री गणेश सेवा संस्थान द्वारा असहाय लोगो को नियमित भोजन का वितरण किया

इसी तरह जय श्री गणेश (JSG) सेवा संस्थान तिरला द्वारा देश मे व्याप्त महामारी  लॉकडाउन के दौरान असहाय लोगो को तिरला बायपास पर गुजरात व अन्य स्थान से आ रहे मुसाफिर और जरूरतमंदो को नियमित रूप से भोजन नाश्ता का वितरण किया जा रहा है, साथ ही संस्थान द्वारा धार शहर  स्थित श्री नित्यानंद आश्रम क्षेत्र में भी नियमित भोजन का वितरण किया जा रहा है । इस भोजन वितरण के दौरान आवश्यक सावधानी रखने की पूर्ण कोशिश की जा रही । जय श्री गणेश  (JSG) सेवा संस्थान द्वारा खिचड़ी वितरण मेें तिरला थाना प्रभारी श्री सवाई सिंह नागर व तिरला पटवारी श्री पवन यादव  ने भी अपना सहयोग प्रदान किया ।
          
इस पुनीत कार्य में संस्थान से जुड़ी हुई गुरूपरिवार की माताएं बहने ओर गुरूभाईयो का तन मन धन से सहयोग प्राप्त हो रहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post