सैयदना साहब का फरमान लॉक डाउन रहे बोहरा समाज के हर व्यक्ति - किसी भी स्थिति में ना निकले घर से बाहर
प्रधानमंत्री राहत कोष में भी दिये 53 करोड़ रुपये
थांदला (कादर शेख) - देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सैयदना साहब के आदेश अनुसार पूरे देश मे लॉक डाउन की स्थिति में सकल बोहरा समाज शासन के निर्देश का पालन करते हुए हर परिस्थिति में अपने घरों में ही रहेंगे। इस दौरान युवा संस्था बुरहानी गार्ड्स, शबाब एवं हिजबुल फलाह के मेम्बर्स द्वारा उनकी जरूरत आदि की सेवा दी जाएगी। इसके लिये सोशल डिस्टेंश व जरूरी एतिहात के साथ मोहल्ला वाइज डयूटी सोप दी गयी ताकि बोहरा समाज मे आवश्यक ज्यादा जरूरी दवाई व किराना आदि सामान घर तक पहुचाया जा रहा है। बुरहानी गार्डस द्वारा थांदला में वैश्विक महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में रख कर अपनी सेवा देने वाले पुलिसकर्मी एवं सफाई कर्मी को चाय एवं बिस्किट की सेवा भी दी जा रही है। सैयदना साहब व बोहरा समाज ने देशभक्ति की मिसाल पेश करते हुए देश के लिये आर्थिक मदद का हाथ बढाते हुए 53 करोड़ की राशी भी प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा की है।
Tags
jhabua