शिवधाम मंदिर में सामूहिक महामृत्यंजय जाप सम्पन्न
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) कोरोना महामारी नाश एवं विश्व की शांति के लिए शिवधाम मन्दिर बहादरपुर में मन्दिर के पुजारी पं. विरभान चतुर्वेदि , पं. राकेश चतुर्वेदि ,पं. गणेश चतुर्वेदि , एवं पंडित योगेश चतुर्वेदि गुरुजी के सानिध्य में महामृत्युंजय जाप सम्पन्न हुआ। पंडित जी ने बताया फ़ेसबुक के माध्यम से लगभग 250 परिवारो ने परिवार सहित घर बैठकर महामृत्यंजय मन्त्र का जाप कर विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। इस तरह से लोंगो ने लाइव जुडक़र महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर कोरोना वायरस को हराने के लिए सामूहिक प्रार्थना कर जाप किया गया।
Tags
burhanpur