ग्राम पंचायत धारसिखेड़ा में सैनिटाइजर का किया छिड़काव
राजोद (शक्ति सिंह राठौर) - राजोद के पास ग्राम पंचायत धारसिखेड़ा में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया ग्राम पंचायत सचिव गणपत जी पाटीदार उपसरपंच राजेश जी नाइमा सहित पंचायत की टीम मौजूद थी झांसी खेड़ा ग्राम पंचायत के धारसीखेड़ा गढ़ी खेड़ी में भी छिड़काव किया गया इस छिड़काव के कारण लोगों ने राहत की सांस ली एवं ग्राम पंचायत का आभार माना ग्राम पंचायत सचिव एवं उपसरपंच पूरे समय पूरी टीम के साथ मौजूद रहे एवं मार्गदर्शन किया।
Tags
dhar-nimad