शाहजहानी पार्क भोपाल में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का प्रदेश स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन 26 को vishal dharna pradarshan Aaj Tak 24 news


शाहजहानी पार्क भोपाल में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का प्रदेश स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन 26 को vishal dharna pradarshan Aaj Tak 24 news 

शहडोल मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का प्रदेश स्तरीय विशाल धरना, प्रदर्शन एवं सत्याग्रह दिनांक 26 फरवरी  को शाहजहानी पार्क भोपाल में। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ शहडोल के अध्यक्ष लालजी तिवारी द्वारा दी गई लिखित विज्ञप्ति में बताया गया है कि उपरोक्त स्थल भोपाल पर प्रदेश स्तरीय विशाल धरना, प्रदर्शन एवं सत्याग्रह आयोजित हो रहा है। सभी शिक्षक भाई एवं बहनों, से श्री तिवारी ने अपील करते हुए कहा कि उसूलों पे जहां आंच आए टकराना जरूरी है जो जिंदा हो तो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है। सभी राज्यों में हो रहे प्रदर्शन, उन्होंने कहा कि हक की लड़ाई में निमंत्रण नहीं भेजे जाते हैं जिनके जमीर जिंदा होते हैं वह खुद ब खुद चले  आते हैं । ।मध्य प्रदेश शिक्षक संघ अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से जुड़ा हुआ राष्ट्रीय शिक्षक संगठन है राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र सरकार के ऊपर दबाव बनाने के लिए सभी राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं। इन मुख्य बिंदुओं में देंगे पूर्ण जोर शिक्षक का अर्थ होता है नवीन संवर्ग यह  कोई पुराना संवर्ग नहीं होता उपरोक्त प्रदर्शन के मुख्य बिंदु पुरानी पेंशन योजना की बहाली, वेतनमान के अनुरूप पदनाम साथ ही नवीन संवर्ग के लिए नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं समय मान वेतनमान प्रमुख है। अन्य दो मुख्य मांगे कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं अर्जित अवकाश है लोकतंत्र में संख्या बल सर्वोपरि है अपने बच्चन परिवार की तरह इसलिए विशाल संख्या में शहडोल जिले के सभी शिक्षक साथियों से मैं अपने बच्चों एवं परिवार की सुरक्षा के लिए विनम्रता पूर्वक अपील करते हुए।कहा की देश हित में करेंगे काम काम लेंगे पूरे दाम  परेशानी होने के बावजूद भी बस से या ट्रेन से या स्वयं के साधन से धरना स्थल भोपाल में अवश्य पहुंचे कदम निरंतर चलते जिनके श्रम जिनका अविराम है विजय सुनिश्चित होती उनकी घोषित यह परिणाम है- देश के हित में करेंगे काम काम के लेंगे पूरे दाम तक प्रयास करें एवम आप उपरोक्त धरने में पहुंचकर क्रांतिवीर के अग्रदूत होने का परिचय दें। नहीं तो समर शेष है नहीं पाप का भागी केवल व्याध। जो  तटस्थ हैं ,समय लिखेगा उनके भी अपराध।।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News