आजाद अध्यपक शिक्षक संघ ने क्रमोंनती पदोन्नति व पुरानी पेशन की मांग को लेकर आक्रोश रैली निकली mukhyamantri ke nam somboshit gyapan sopa Aaj Tak 24 news

 

आजाद अध्यपक शिक्षक संघ ने क्रमोंनती पदोन्नति व पुरानी पेशन की मांग को लेकर आक्रोश रैली निकली  mukhyamantri ke nam somboshit gyapan sopa Aaj Tak 24 news 

शहडोल - आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय आह्वान व प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के दिशा निर्देशन पर जिलाध्यक्ष अनिल पटेल के नेतृत्व में जिला शाखा- शहडोल द्वारा आज 26 फरवरी को शिक्षकों की लंबित मांग क्रमोंनती पदोन्नति व पुरानी पेशन बहाली तथा संवर्ग की लम्बित समस्याओं के निराकरण को लेकर स्थानीय टेक्निकल ग्राउंड मे सभा आयोजन के उपरांत रैली निकाल कर माननीय मुख्यमंत्री महोदय, मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय परिसर पहुंच कर शाम 4 बजे  ज्ञापन सौपा गया । रैली ज्ञापन से पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल पटेल,  संतोष शर्मा, रमेश सोनकर, के एल यादव, अरविन्द पटेल, पुष्पेंद्र पांडेय भानू पटेल, पुष्पेंद्र परसते,अमर बहादुर सिंह, बाला मिश्रा, आर साकेत,सोहन सिंह परसते सहित अन्य पदाधिकारी ने सभा को संबोधित, जबकि मंच संचलन योगेंद्र पांडेय द्वारा किया गया किया ।  रैली, ज्ञापन मे जिले के कोने कोने आये अध्यापक शिक्षक संवर्ग से शिक्षक शामिल हुए.अपने अध्यापक शिक्षक संवर्ग की निम्नलिखित मांगों और समस्याओं का निराकरण हेतु सौपे गए ज्ञापन मे निम्नांकित मांगो को शामिल किया गया।

(01) पुरानी पेंशन :--अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी पुराने शिक्षक संवर्ग की भाँति अंशदाई पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू की जावे 

(02) क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान :-- 12 और 24 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग में कार्यरत अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लम्बित क्रमोन्नति या समयमान वेतनमान के आदेश जारी किये जावे 

(03) पदोन्नति :-- अध्यापक शिक्षक संवर्ग की आपसी वरिष्टता सूची का अंतिम प्रकाशन कर उच्च पदों के लिए पात्र अध्यापक शिक्षक संवर्ग को पदोन्नति दिया जावे I

(04) ग्रेच्युटी :-- विगत वर्षों में सेवानिवृत्त हुए अध्यापक शिक्षक संवर्ग को और दिवंगत अध्यापक शिक्षक के आश्रित परिवार के सदस्य को अन्य शासकीय कर्मचारियों की भाँति ग्रेच्युटी का लाभ दिया जावे 

(05) अनुकम्पा नियुक्ति :-- विगत वर्षों में दिवंगत अध्यापक शिक्षक के आश्रित परिवार के सदस्य के लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश जारी किया जावे 

(06) वरिष्टता :-- गुरूजी संवर्ग के अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी प्रथम नियुक्ति दिनांक से या शिक्षा गारंटी शाला में उन्नयन दिनांक से वरिष्टता का लाभ प्रदान किया जावे 

(07) अतिशेष :-- अतिशेष अध्यापक शिक्षक संवर्ग की रिक्त पदों पर स्वैच्छिक आधार पर पदस्थापना की जावे 

(08) वेतन विसंगति :-- 2006 और उसके बाद नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग के छठवें वेतनमान के निर्धारण में हुई वेतन विसंगति में सुधार किया जावे  

(09) वेतनवृद्धि  एवं वेतन :-- माह सितम्बर 2022 में अपने अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लम्बित मांगों और समस्याओं के निराकरण हेतु की गई हड़ताल के दौरान निलम्बन के बाद बहाल हुए शिक्षकों की असंचयी प्रभाव से रोकी गई वेतन-वृद्धि बहाल किया जावे तथा हड़ताल में शामिल शिक्षकों का हड़ताल अवधि का  रुका हुआ या कटा हुआ वेतन का भुगतान किया जावे 

(10) प्रतिनियुक्ति :--स्कूल शिक्षा विभाग से आदिम जाति कल्याण विभाग में तथा आदिम जाति कल्याण विभाग से स्कूल शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति पर आए विभाग में ही शिक्षकों को वहीं मर्ज किया जावे 

(11) प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक कार्य :--  अध्यापक शिक्षक संवर्ग के कोई भी विभागीय प्रशिक्षण सिर्फ कार्य दिवसों में ही रखा जावे तथा विशेष कार्यों को छोड़कर गैर शिक्षकीय कार्यों से मुक्त रखा जाय ताकि बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा पठन-पाठन कार्य व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से हो सके I 

(12) नवनियुक्त शिक्षक :-- नवनियुक्त शिक्षकों को 100% मासिक वेतन भुगतान किया जावे I

(13) शिक्षक समस्या निवारण शिविर :-- शासन प्रशासन से आदेश होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अनदेखी/गुमराह करते हुए समय से अध्यापक शिक्षक संवर्ग के कार्यों को न करने से शिक्षक दर दर कार्यालयों में भटकते हुए आर्थिक और मानसिक शोषण के शिकार होने से बच्चों का शैक्षणिक कार्य प्रभावित होता है I  अतः माह में एक दिन विकासखण्ड स्तर पर शिक्षक समस्या निवारण शिविर का आयोजित किया जावेl इस ज्ञापन रैली मे संघ पदाधिकारी सरिता माना, इंदु पटेल,बबिता प्रजापति,राकेश माना,सतीश पटेल, सिद्धार्थ तिवारी,मनोज अठनेरिया, अरुण पटेल, चंद्र प्रभा पटेल, उषा पटेल, सीमा पटेल,मनोरमा सिंह,सविता साहू, त्रिवेणी सोनी, सुषमा कोल, राम सिरोमणि, संतोष शर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, उमेश सोनी, मोती लाल विश्वकर्मा, राम सूरत, दिनेश, सोहे लाल, सरोज कुमार, सोभनाथ, चिंतामणि खैरवार,भारती पांडेय, राम किशोर पटेल,संतोष शिवहरे,अरुण पटेल, मोहन सिंह, अमर सिंह,अम्बिका पटेल गणेश पटेल, मोहन लाल सेन, राजेंद्र पटेल, रघुवंश मिश्रा, प्रवीण पटेल, सुरेश मिश्रा, गोकरण मिश्रा, सुनील तिवारी, इंद्रजीत मौर्य, सतेंद्र पटेल, मुनेंद्र सिंह, आर एस साकेत, के के कोल, राजेश वैश्य,अनिल पटेल, रमेश, कमलेश, ज्ञानेंद्र साहू, राम करण सोनी, उदय चंद्र पटेल, मनुयल टोप्पो, रामबली नपित, गिरवर सिंह, राम प्रकाश चतुर्वेदी, हनुमान प्रसाद त्रिपाठी अजय राज खलको, त्रिभुवन सोनी, लालमन बैगा, मोले प्रसाद सिंह, विजय सिंह परसते,शामिल रहे



Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News