![]() |
कुठला पुलिस द्वारा बटनदार चाइनीस चाकू के साथ रंगे हाथ युवक गिरफ्तार ek yuvak ko chaku ke sath kiya girftar Aaj Tak 24 news |
कटनी - पुलिस अधीक्षक कटनी श्री सुनील कुमार जैन (भारतीय पुलिस सेवा ) के निर्देशन में आपराधिक तत्वों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही चेकिंग के तहत गत रात्रि एक युवक को कुठला पुलिस के द्वारा चाइनीस बटनदार चाकू के साथ पकड़ा जाकर धारा 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। टीआई कुठला अरविंद जैन के साथ प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह और प्रधान आरक्षक अजय यादव ने गत रात्रि चेकिंग के दौरान सूरज उर्फ लक्ष्मी नारायण निषाद पिता संतलाल निषाद उम्र करीब 23 साल निवासी चक्की घाट कुठला को चाइनीस बटनदार चाकू के साथ पकड़ा जाकर आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की है।
0 Comments