विधायक नगर परिषद अध्यक्ष के साथ रेतपरिवहन करने वाले वाहन को पकडने आखिर क्यों इतने उताबले avedh ret parivahan Aaj Tak 24 news

 

विधायक नगर परिषद अध्यक्ष के साथ रेतपरिवहन करने वाले वाहन को पकडने आखिर क्यों इतने उताबले avedh ret parivahan  Aaj Tak 24 news 

शहडोल - अबैध रेत परिवहन में लिप्त वाहन को पकडकर थाने के हबाले करना टीपी.पर रेत परिवहन करने बाले ट्रक मालिको के लिए मुसीबत।   यहां रेतखदान चलाने बाली बंसिका कांट्रेक्शन कम्पनी के कर्मचारी ने एक हाइवा क्र.-एमपी.18एच 5046 में अबैधरेत लोड कर बिना टीपी के जाते हुये पकड़ ट्रक मयड्राइवर विनोद वैस को थाना लाया।और अपनी शिकायत दर्ज कराई।जहां पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से पूंछताछ कर मेमोरेंडम बयान दर्ज किया की सोन नदी के पोंडी घाट से दीनू यादव के साथ मिलकर अवैध रेत हाईवा में लोडकर बिक्री करने जा रहा था।रेत से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं है। वाहनचालक विनोद वैैस पिता  जगतदेव बैस उम्र 26 वर्ष निवासी देवलौंंद, एवं दीनू यादव निवासी ग्राम पोंडीकला थाना ब्यौहारी के विरुद्ध अपराध क्र- /23 की धारा 379, 414 ताहि. 4/21खान एवं खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्यवाही के बाद विधायक शरद कोल इतना बौखलाये की नगर परिषद अध्यक्ष और परिषद के कुुछ कर्मचारियों के साथ न्यूबरौधा तिराहे में सडक पर रेत के वाहनों को रोंक कर पुलिस के हबाले करने लगे। यह क्रम कल से अनवरत चल ही रहा है।जिससे विधायक की कार्यशैली को लेकर तमाम तरह की बाते हो रही है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि क्षेत्र के भाजपा विधायक शरदकोल ने रेत कारोबार से जुडे लोगों की एक पूरी फौज पाल रखी है। जो माननीय के संरक्षण में ही फलफूल रही है।और  क्षेत्र में अबैध रेत उत्खनन व परिवहन के काम में लगी है। अपुष्ट सूत्रों की मानें तो यहां बैध खदान के समकक्ष अबैधरेत खदानें चल रही है। जिसे विधायक के ही कुछ गुर्गे चलाते है। विधायक के खास कहे जाने वाले लाला महाराज के अबैधरेत के हाइवा पर कार्यबाही करना पुलिस के गले की फांस बन गई है।और अब पुलिस सभी काम छोड़ केवल रेत परिवहन करने बाले वाहनों को खडा कराने में लगी है। जिसकी वजह ट्रक मालिक विधायक का पुुलिस पर दबाव बता रहे है। वहीं नगरपरिषद के कर्मचारी सब काम छोड़ सड़क में रेतवाहनों को पकडने के लिए तैनात किये गए है।

Post a Comment

0 Comments