राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में अचानक पहुंचे कलेक्टर को देख खुश हुई छात्राएं sivir me achanak pahuche collector Aaj Tak 24 news

 


राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में अचानक पहुंचे कलेक्टर को देख खुश हुई छात्राएं sivir me achanak pahuche collector Aaj Tak 24 news

कटनी - शासकीय तिलक महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं के ग्राम बिजौरी में लगे शिविर में अचानक कलेक्टर अवि प्रसाद को अपने बीच पाकर छात्रायें खुशी से फूली नहीं समा रही थीं। शिविर की प्रत्येक छात्रा उनसे बात कर भावी जीवन में काम आ सकने वाली टिप्स लेने आतुर थीं। कलेक्टर श्री प्रसाद ने भी किसी को मायूस नही किया। सबसे बात किया, गांव मे काम करने के छात्राओं के अनुभव सुने और अपने भी विचार साझा किये।  चर्चा के बीच ही देर शाम हो जाने से भोजन बनने का सिलसिला शुरू हुआ। कलेक्टर श्री प्रसाद ने भी इसमें सहभागिता की और रोटियों की सिकाई के काम मे छात्राओं का हाथ बंटाया। पूरा खाना बनने के बाद सभी के साथ पालथी मारकर पंगत मे बैठकर भोजन किया। दरअसल पर बड़वारा विकास यात्रा के भ्रमण पर निकले कलेक्टर श्री प्रसाद बीते गुरूवार की शाम अकस्मात बिजौरी ग्राम में लगे एन.एस.एस के शिविर में जा पहुंचे और छात्राओं एवं ग्रामीणों को सरप्राईज दिया। उल्लेखनीय है कि पिछले 2 दशक के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद जिले के पहले ऐसे कलेक्टर हैं जो राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में पहुंचे और विद्यार्थियों से रूबरू हुए।



Post a Comment

0 Comments