![]() |
नवलपुर के डूंगरी टोला तालाब की मेढ़ पर मिली नवजात बालिका med par mili navjat balika Aaj Tak 24 news |
शहडोल - जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर के डोंगरी टोला तालाब की मेढ़ पर गुरुवार सुबह एक नवजात को निर्दयी मां छोड़ कर चली गई। तालाब जाते वक्त ग्रामीणों की नजर मासूम पर पड़ी, मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस की डायल हंड्रेड को दी है,सूचना लगते ही डायल हंड्रेड में तैनात पुलिसकर्मी एएसआई सूर्यभान सिंह व पायलट प्रदीप तिवारी मौके पर पहुंचे और उसे सुरक्षित मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया, जहां मासूम का इलाज चल रहा है।
0 Comments