![]() |
जल प्रदाय परियोजना में समुदाय की भूमिका विषय पर कार्यशाला आयोजित karyashala aayojit Aaj Tak 24 news |
शहडोल - नगरीय विकास एवं आवास के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा शहडोल में ‘‘जल प्रदाय परियोजना में समुदाय की भूमिका‘‘ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आम जन को नल से स्वच्छ जल की महत्ता समझाने और जल संरक्षण के महत्व से अवगत कराने के प्रयासों पर भी विर्मश हुआ। कार्यशाला में शहडोल इकाई के परियोजना प्रबंधक श्री पवन कुमार जैन, सहायक परियोजना प्रबंधक प्रियांशु दुबे,सामुदायिक विकास अधिकारी श्री शैलेष तिवारी, एडीबी की सामुदायिक विशेषज्ञ डॉ.मनीषा तैलंग और डॉ.रीता मोहन ने विषय विशेषज्ञ के तौर पर संबोधित किया। कार्यक्रम में फिल्ड इंजीनियर,उपयंत्री,प्रेरक,परियोजना प्रबंधन सलाहकार फर्म और संवदिकार के प्रतिनिधि प्रतिभागी के रूप में मोजूद रहे। उल्लेखनीय है कि शहडोल इकाई अन्तर्गत एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से जैतहरी,खांड,चंदिया,और पसान में जल प्रदाय परियोजना पर कार्य किया जा रहा है।
0 Comments