नव निर्माण से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा बालिका छात्रावास brastachar nachaya ja raha Aaj Tak 24 news

 

नव निर्माण से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा बालिका छात्रावास brastachar nachaya ja raha Aaj Tak 24 news 

शहडोल  -  यूं तो आए दिन हम भ्रष्टाचार से संबंधित मामले उजागर होते रहते हैं। विगत दिनों जिस प्रकार के आरोप जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा के नेताओं के ऊपर लगाए जा रहे हैं वह कहीं ना कहीं ऐसे मामलों में लगाया गया  आरोप सिद्ध होते नजर आ रहे हैं।पहले तो सिर्फ नेता पर्दे के पीछे से ही सारा गेम करते थे अब आलम यह है कि। कुछ तथाकथित भाजपा नेता फ्रंट से लीड करके रेत के अवैध उत्खनन करवाते हैं। ऐसा ही एक मामला बुढार क्षेत्र अंतर्गत झिक बिजुरी में सामने आया है जहां पर केशवाही मंडल के भाजपा नेता लवकेश गुप्ता के द्वारा हायर सेकेंडरी झिक बिजुरी मे बन रहे बालिका छात्रावास में तथाकथित भाजपा नेता एवं ठेकेदार धर्मेंद्र सोनी के द्वारा भारी तरीके से भ्रष्टाचार मचाया जा रहा है बता दें कि बन रहे बालिका छात्रावास में भाजपा नेता के द्वारा रेत गिरवाई गई थी जो कि छात्रावास बनने में उपयोग होने वाली थी। रेत की गुणवत्ता बिल्कुल ही निम्न स्तरीय है। जिसका विरोध गांव के लोग संबंधित वीडियो में करते नजर आ रहे हैं लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटिया गुणवत्ता विहीन वाली रेत से यदि निर्माण होना है तो निर्माण कार्य रोक दिया जाए।bजो की रेत के नाम पर सिर्फ मट्टी गिराई जा रही है। और यह पूरा काम ठेकेदार एवं तथाकथित भाजपा नेता के द्वारा संचालित किया जा रहा है जहां मनमाने तरीके से घटिया क्वालिटी के सामग्रियों का उपयोग करके बालिका छात्रावास की बिल्डिंग तैयार करने के  ताक पर हैं। थाने से 50 मीटर की दूरी पर हो रहा निर्माण  सूत्रों के अनुसार भाजपा नेता लोकेश गुप्ता एवं ठेकेदार धर्मेंद्र सोनी की मिलीभगत से इस पूरे निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि सूत्र यह भी कहते हैं कि भाजपा नेता लोकेश के द्वारा रेत का अवैध खनन किया जाता है एवं थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर उस रेत को डंप किया जाता है। पर सवाल यह उठता है कि थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर इस तरीके से अवैध रेत का कारोबार चलता है तो आखिर क्या कारण है कि थाने में उपस्थित जिम्मेदारों के द्वारा क्यों कोई कार्यवाही नहीं की जाती। यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। या फिर यूं कहें कि गांधी जी के फेरे के आगे सभी नतमस्तक हैं। ग्रामीण कर रहे मांग बंद हो घटिया निर्माण ग्रामीणों द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि यदि इस प्रकार की घटिया मटेरियल से निर्माण होना है तो निर्माण कार्य को जल्द से जल्द बंद करा देना चाहिए । क्या इसी प्रकार होगा सबका साथ सबका विकास यदि इसी प्रकार से लवकेश गुप्ता जैसे भाजपा नेता  क्या इसी प्रकार से विकास करेंगे। यूं तो भाजपा जगह-जगह विकास यात्रा निकाल रही किंतु इस प्रकार की जमीनी हकीकत से भाजपा क्यों इंकार कर देती है यह समझ के परे है। शायद विकास यात्रा का अर्थ लोकेश गुप्ता जैसे नेताओं के ही विकास की गाथा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post