शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित pratiyogita ka aayojan Aaj Tak 24 news |
दमोह - शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ भोपाल द्वारा आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता भारत में समान नागरिक संहिता के पक्ष और विपक्ष के रूप में किया गया प्रतियोगिता के नोडल जी पी पटेल ने बताया कि दमोह विकासखंड के 7 स्कूलों के 7 छात्र ने पक्ष में और 7 छात्र विरोध करते दिखे जहां संविधान की नीति निर्देशक की धारा 44 का हवाला देते हुए सभी लोगों के लिए शादी, तलाक ,गोदनामा, और संपत्ति के समान नियम बनाए जाने की वकालत करते दिखे वही संविधान के अनुच्छेद 25 का हवाला देते हुए अलग-अलग धर्मों के लोगों के धार्मिक रीति-रिवाजों में अनावश्यक दखल बताते हुए इसका विरोध करते दिखे निर्णायक के रूप में उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री एस. एल . अहिरवार , जे पी बी विद्यालय के प्राचार्य श्री डीके मिश्रा और हाई स्कूल आनू के प्राचार्य डीपी वर्मा एवं व्याख्याता श्री आर पी पटेल उपस्थित रहे प्रथम पुरस्कार के सत्येंद्र पटेल शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह दूसरा पुरस्कार के विजेता विशाल रायकवार सी एम rise विद्यालय दमोह रहे तीसरा पुरस्कार दीपक athyaa शासकीय hss विद्यालय जोरतला रहे जिनहे क्रमश 2000,1500,1000 की नगद राशि और सर्टिफिकेट दिए गए प्रतियोगिता मे. पर श्री राजेश सोनी, प्रशांत खरे ,अरविंद खरे , नितेश दीमा आरवी सिंह, रिचा धगत कुलदीप जैन पुष्पेंद्र गुप्ता एवं उत्कृष्ट विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे