आयुष मंत्री श्री कावरे ने कुकड़ा, नगरवाड़ा चांगोटोला विकास यात्रा में शामिल हुए mantri shree kavre vikas yatra me shamil huve Aaj Tak 24 news


आयुष मंत्री श्री कावरे ने कुकड़ा, नगरवाड़ा चांगोटोला विकास यात्रा में शामिल हुए  mantri shree kavre vikas yatra me shamil huve Aaj Tak 24 news 

बालाघाट - मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनता भी जागरूक बने मंत्री श्री कावरे गांव में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा, जिसे शासन की किसी न किसी योजना का लाभ नहीं मिला होगा। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर शासन की 38 प्रकार की योजनाओं में पात्रता रखने के बाद भी लाभ से वंचित लोगों के आवेदन पत्र भरवा कर उन्हें योजनाओं का लाभ देने का काम किया गया है। आम जन भी शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक बने। विकास यात्रा के दौरान भी हम जनता को प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्यों को बताने आये है। हमारी सरकार ने विकास कार्यों से गावों का कायाकल्प कर दिया है तो उसे हम बतायेंगें भी। यह बातें मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री श्री राम किशोर “नानो” कावरे ने 25 फरवरी को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुकड़ा, नगरवाड़ा, चांगोटोला, बटुवा एवं मोहगांव में विकास यात्रा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। इन ग्रामों में विकास यात्रा के दौरान मंत्री श्री कावरे ने ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे, जनपद सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। इस दौरान मंत्री श्री कावरे ने ग्रामीणों को बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा जन्म से लेकर मृत्यु तक सहायता देने वाली योजना बनाई गई है और उनका लाभ भी आम जनता को मिल रहा है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद अब लाड़ली बहना योजना लागू करने जा रहे है। इस योजना में हमारी बहनों को हर माह 01 हजार रुपये की राशि प्रदान की जायेगी। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 5 मार्च से योजना के लिए पात्र बहनों के आवेदन भरे जाएंगे। मार्च एवं अप्रैल में आवेदन भरने का कार्य होगा तथा 10 जून से प्रत्येक पात्र बहनों के खाते में एक हजार रुपए आना प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना में वृद्धजनों को प्रतिमाह मिलने वाली 600 रुपए की राशि बढ़कर 01 हजार रुपए की जा रही है। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे अपना प्रतिनिधि चुनकर मध्यप्रदेश शासन में मंत्री बनने का अवसर दिया है। अब मेरी जिम्मेदारी है कि अपने इस विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य लेकर आऊं। लामता क्षेत्र के 55 ग्रामों के लिए 146 करोड़ रुपये की पाईप सिंचाई योजना का मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा भूमिपूजन कर दिया गया है। लघु वनोपज संघ की तेंदूपत्ता लाभांश की राशि से बड़ी संख्या में सामुदायिक भवन के काम स्वीकृत किये गये है।



Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News