भाजपा ने क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर के बलिदान दिवस पर किया नमन sahid punyatithi par kiya unhe naman Aaj Tak 24 news

 


भाजपा ने क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर के बलिदान दिवस पर किया नमन sahid punyatithi par kiya unhe naman Aaj Tak 24 news 

बालाघाट  -  युवाओं के प्रेरणास्त्रोत और देश को आजाद करने में अपनी भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर भाजपा ने उन्हे नमन किया। भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर ने बताया की भाजपा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रैली के रूप में हनुमान चौक पहुंचे। जहां क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर की प्रतिमा पर नगर भाजपा प्रभारी राकेश सेवईवार,हीरा सिंह भाटिया,भारती सुरजीत ठाकुर,सरिता राणा द्वारा माल्यार्पण किया और उपस्थित युवाओं ने राष्ट्रवादी गगनभेदी जयघोष किया ।वहीं वार्ड नं25 शहीद चंद्रशेखर आज़ाद वार्ड के आजाद पार्क में भी आजादजी का बलिदान दिवस मनाया गया । इस दौरान वार्ड नं25 के वरिष्ठ नागरिक जी एल नायक   ने कहा कि देशभक्ती वीरता व सहास के पर्याय महान क्रांतिकारी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन करते हैं देश व हमारी सुरक्षा में सीमाओं की सुरक्षा में खड़े जवानों की सुरक्षा के लिए हम सभी राष्ट्रभक्त प्रार्थना करते हैं ,देश के प्रत्येक युवा वा नागरिकों के ह्रदय में चन्द्रशेखरजी के जैसे राष्ट्रभक्ति का जुनून हो यह आज के समय में नितांत जरूरी है । इस दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह  ने युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत और आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजादजी की पुण्यतिथि  पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर की तरह आज देश में आजादी के दीवाने,आजादी को आजाद रखो..और आजादी को आजाद रखना है तो...घर-घर पैदा आजाद करो....की पंक्तियां कहकर देशभक्ति के जागरण की ज़रूरत बताया जो आज के वैश्विक हालातों कों देखते हुऐ देश के लिये प्रासंगिक है। आज देश और दुनिया के हालातो को देखते हुए हर युवा को चंद्रशेखर आजाद जैसे देशभक्ति के जज़्बे को जगाने ज़रूरत है ताकि हमारे देश के दुश्मनो के दांत खट्ठे हो सकें।



Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News