टैक्सी यूनियन कल्याण समिति संपूर्ण भारत की जिला इकाई की कार्यकारिणी बैठक संपन्न Kalyan samiti ki bhaithak sampann Aaj Tak 24 news |
शहडोल - आज टैक्सी यूनियन कल्याण समिति संपूर्ण भारत की जिला इकाई शहडोल की कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई उक्त बैठक में यूनियन कल्याण समिति के शहडोल के संभागीय अध्यक्ष पियूष गर्ग (संचालक विराट कैब) के द्वारा जिले की कार्यकारिणी घोषित की गई बता दें कि टैक्सी यूनियन कल्याण समिति संपूर्ण भारत लगातार साक्षी हित के लिए कार्यरत है जिसमें विगत कुछ दिन पहले ही जिला अनूपपुर कोतमा बिजुरी उमरिया एवं ब्यौहारी समेत जिले की भी कार्यकारिणी घोषित की गई है। संभागीय अध्यक्ष गर्ग के द्वारा सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया। कुछ इस प्रकार बनी जिले की कार्यकारिणी इस अवसर पर जिले के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा को मनोनीत किया गया साथ ही साथ जिला उपाध्यक्ष यशवंत प्रताप सिंह, जिला संगठन मंत्री रमेश त्रिपाठी, जिला सह संगठन मंत्री संदीप सिंह ,कोषाध्यक्ष बलराम बस रानी जिला महामंत्री, शैलेंद्र द्विवेदी, सचिव अमरीश मिश्रा, महासचिव प्रवीण तिवारी ,जिला सलाहकार लक्ष्मी तिवारी ,प्रचार मंत्री एडवोकेट महेंद्र सोनी ,सोशल मीडिया प्रभारी नितेश सोनी , जिला कार्यवाहक सदस्य गीतेश कपूर को जिले में दायित्व सौंपा गया है। इन्होंने ली जिले की सदस्यता मुन्ना साहू , उमेश साहू , कैलाश द्विवेदी गुड्डू सिंह अशोक कचर कुशाल बर्मन, राजू ठाकुर, इनके द्वारा जिले की सदस्यता ग्रहण की गई इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष पियूष गर्ग ने सभी नवगठित जिला पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की ।