![]() |
गणतंत्र दिवस हॉकी टूर्नामेंट का हुआ समापन hocky turnament ka hua samapan Aaj Tak 24 news |
कटनी - नगर पालिक निगम के तत्वाधान में आयोजित हो रहे 10 दिवसीय गणतंत्र दिवस हॉकी टूर्नामेंट का रविवार को फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के मुख्य आतिथ्य में में समापन कर खेल महोत्सव में भाग ले रही विजेता एवं उपविजेता टीम सहित सभी टीमों के खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित की इस दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा फाइनल विजेता टीम बीआरसी दानापुर को प्रथम पुरस्कार के रूप में 1 लाख एवं उपविजेता टीम बीईजी रुड़की को 50 हजार तथा तृतीय पुरस्कार वाराणसी को 25 हजार एवं चतुर्थ पुरस्कार सरगुजा टीम को 25 हजार रुपए देकर सम्मानीय एमआईसी सदस्यों वयोवृद्ध नागरिकों पार्षदों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। फाइनल मैच बीआरसी दानापुर एवं बीईजी रुड़की के मध्य खेला गया जिसमें बीआरसी दानापुर ने बीईजी रुड़की को 2 1 से पराजित कर फाइनल मैच अपने नाम किया गौरतलब है कि शहर में लंबे अंतराल के बाद महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा प्रारंभ किए गए खेल महोत्सव का नगर वासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। रविवार को समापन किए गए गणतंत्र दिवस हॉकी टूर्नामेंट में मुख्य रूप से एमआईसी सदस्य श्रीमती बीना बैनर्जी डॉ रमेश सोनी अवकाश जायसवाल सुभाष साहू आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे उपायुक्त पी के अहिरवार पार्षद श्रीमती शकुंतला सोनी श्रीमती सीमा श्रीवास्तव गोविंद चावला ओमेंद्र अहिरवार सहित वरिष्ठ नागरिक सुधाकर चतुर्वेदी कृष्णकांत अग्निहोत्री लोकनाथ गौतम अशोक अहिरवार डब्बू रजक बाबी चतुर्वेदी कयूम भाईजान एव आमजन की उपस्थिति रही।
0 Comments