![]() |
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत परसवाड़ा में 461 जोड़ों का कराया गया विवाह sasan ki yojana dwara vivah krwaya gaya Aaj Tak 24 news |
बालाघाट - मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना मध्यप्रदेश शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है। ऐसे परिवार जो गरीबी के कारण अपनी कन्या का विवाह करने में सक्षम नहीं होते हैं, उन कन्याओं के विवाह के लिए यह योजना बनाई गई है। इस योजना में जाति एवं धर्म का कोई बंधन नहीं रखा गया है। हर जाति धर्म के गरीब लोग इस योजना में अपनी कन्या का विवाह कराने के लिए पात्र है। इस योजना से गरीब परिवार के लिए कन्या का विवाह बोझ नहीं बनेगा, बल्कि मध्यप्रदेश सरकार ऐसे परिवार के लिए माता-पिता का फर्ज निभा रही है। यह बातें मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने आज 23 फरवरी को परसवाड़ा में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित वर-वधुओं एवं उनके परिजनों को संबोधित करते हुए कही। आयुष मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि गरीब परिवार की कन्या का विवाह करने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना लागू की गई है। प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई है। अब लाड़ली बहना योजना भी लागू करने जा रही है। इस योजना के लिए 05 मार्च से आवेदन लेना प्रारंभ कर दिया जायेगा और माह जून 2023 से हमारी बहनों को भी 01-01 हजार रुपये हर माह मिलने लगेंगें। आज जिन बेटियों का विवाह हुआ है वे सभी लाड़ली बहना योजना के लिए अपने आवेदन करें। हमारी सरकार ने जन्म से लेकर मृत्यु तक सहायता देने की योजना बनाई है और इन योजनाओं का लाभ आम जन को मिल रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सबसे महत्वपूर्ण और लाभकारी योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आज 23 फरवरी को जनपद पंचायत परसवाड़ा के सौजन्य से परसवाड़ा के मैदान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 461 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया औार उन्हें उपहार सामग्री प्रदान की गई। विवाह बंधन में बंधने वाले जोड़ों को आशिर्वाद देने के लिए मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे, कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, बैहर एसडीएम श्री तन्मय वशिष्ट शर्मा, पूर्व विधायक श्री भगत सिंह नेताम, जनपद पंचायत परसवाड़ा के अध्यक्ष श्री समल सिंह धुर्वे, उपाध्यक्ष श्री कांति रहांगडाले, जनपद पंचायत के सीईओ श्री रीतेश चौहान, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अन्य गणमान्य नागिरक एवं अधिकारी उपस्थित थे। 461 दूल्हों की एक साथ निकली बारात, परसवाड़ा में शादी का रिकार्ड बना परसवाड़ा में इस विवाह में शामिल होने वाले दूल्हों की सामूहिक बारात निकाली गई जो विवाह स्थल के मैदान में पहुंची। परसवाड़ा में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। परसवाड़ा में एक साथ 461 जोड़ों का विवाह होना एक रिकार्ड है। 461 दूल्हों की बारात बैंड बाजे के साथ परसवाड़ा की मुख्य सड़क से होते हुए विवाह स्थल पहुंची तो बारात का कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया। विवाह में बंधन में बंधने वाले प्रत्येक जोड़े को 38 हजार रूपये की उपहार सामाग्री व वधु के नाम से 11 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया। प्रत्येक जोड़े के विवाह के लिए 06 हजार रुपये की राशि विवाह कार्यक्रम का आयोजन करने वाली संस्था को दिया गया है।प्रत्येक जोड़े को आम का पौधा उपहार में दिया गया सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आयुष मंत्री श्री कावरे ने प्रत्येक जोड़े के वर-वधु को आम का पौधा भेंट किया और कहा कि अपने विवाह की यादगार के रूप में इस पौधे को सुरक्षित बड़ा करें। यह पौधा जब पेड़ बन जायेगा और फल देने लगेगा तो वर-वधु को यह हमेशा इस सामूहिक विवाह की याद दिलायेगा।
0 Comments