विरागोदय तीर्थ में तीर्थंकर भगवान मल्लिनाथ का मोक्षकल्याणक एवं 44 गुरु उपकार दिवस मनाया mokshkaltan mahotsav banaya Aaj Tak 24 news

 

विरागोदय तीर्थ में तीर्थंकर भगवान मल्लिनाथ का मोक्षकल्याणक एवं 44 गुरु उपकार दिवस मनाया mokshkaltan mahotsav banaya Aaj Tak 24 news    

दमोह - विरागोदय तीर्थ पथरिया में गणाचार्य श्री108 विराग सागर महाराज के ससंघ सानिध्यता में 19 वे तीर्थंकर भगवान मल्लिनाथ का मोक्षकल्याण महोत्सव मनाया नगर एवं बाहर से पधारे भक्तों के द्वारा बड़ी प्रतिमाओं का अभिषेक किया गया।साथ ही नवनिर्मित जिनालय समोशरण बगीचा मंदिर में आचार्य श्री की आज्ञानुसार चमत्कारी भगवान श्री1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ की प्रतिमा समेत भगवान नेमीनाथ,भगवान सुपार्श्वनाथ एवं अन्य कई प्रतिमाओं को विधि विधान से विराजमान किया गया साथ ही अभिषेक शांतिधारा का अवसर डॉ शैलेंद्र जैन एटा उत्तरप्रदेश एवं पादप्रक्षालन का सौभाग्य सनावद ग्राम बेदिया के भक्तों को प्राप्त हुआ।दोपहर में पूज्य गणाचार्य श्री 108 विराग सागर जी का 44 वा गुरु उपकार दिवस मनाया गया जिसमे नगर के सभी मंडलो एवं बाहर से पधारे गुरुभक्तों द्वारा पूज्य गणनी आर्यिका 105 विशिष्ट श्री माता जी ने अपनी मधुर स्वर में पूजन कराई।साथ ही  पारसनाथ महिला मंडल एवं सक्रिय महिला मंडल ने भव्य भक्तिमय नृत्य मंगलाचरण के माध्यम से प्रस्तुत किया।ज्ञातव्य हो कि परम् पूज्य गणाचार्य श्री108 विराग सागर जी महाराज का आज 44 वा क्षुल्लक दीक्षा दिवस फागुन शुक्ल पंचमी के दिन पूज्य तपस्वी सम्राट आचार्य  श्री सन्मति सागर जी द्वारा बुढ़ार जिला शहड़ोल में मात्र 16 वर्ष की आयु ने संम्पन्न हुई थी।पूज्य गणाचार्य श्री जी ने अपने अमृतमय उद्बोधन में अपने क्षुल्लक दीक्षा प्रदाता गुरुदेव सन्मति सागर जी द्वारा किये गए उपकारों के अनेक प्रसंगों के स्मरण करते हुए उनके प्रति अपनी विनयांजलि समर्पित की।कार्यक्रम का संचालन रोहित जैन ने किया।गौरतलब हो कि विरागोदय में विराजमान बड़ी मूर्तियों का मंगल महामस्तकाभिषेक 12 मार्च रंगपंचमी तक आयोजित है उसके उपरांत कई वर्षों बाद यह अवसर प्राप्त होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post