एकल अभियान के तहत जयसिंहनगर के 26 एकल विद्यालयों में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दी रंग – रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति karyakram ki parstuti di Aaj Tak 24 news



एकल अभियान के तहत जयसिंहनगर के 26 एकल विद्यालयों में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दी रंग – रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति karyakram ki parstuti di Aaj Tak 24 news 

शहडोल -  एकल अभियान के तहत एकल विधालयो के जयसिंहनगर ब्लाक अंतर्गत 26 एकल विधालयो के बच्चो का सामूहिक आंनद उत्साव के रूप में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम रविवार को जयसिंहनगर के उत्कृस्ट विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान ब्लाक जयसिंहनगर के 26 एकल विधालयो में अध्यनरत छात्रों और बच्चो के चहुमुखी विकास के लिए सतत प्रयत्न कर रहे आचार्यो में उत्साह का मौहाल दिखा । एकल विधालयो के नन्हे मुन्हे छात्रों ने रंगा रंग कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतिया दी कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थित आनंद उत्सव कार्यक्रम के अतिथियों में जिला उपाध्यक्ष सातिका प्रसाद तिवारी, भाजपा जयसिंहनगर मंडल अध्यक्ष राम नारायण पाण्डेय, भाजपा करकी मंडल अध्यक्ष राजेश द्विवेदी, भाजपा जयसिंहनगर उपाध्यक्ष निर्मल द्विवेदी, दिवाकर पयासी, भाजपा जयसिंहनगर मंडल महामंत्री हिमांशु गुप्ता, भाजपा करकी महामंत्री विवेक तिवारी, समाजसेवी विजय दुबे, अंचल प्राथमिक शिक्षण प्रशिक्षण प्रमुख रामकेश जी, अंचल ग्राम स्वराज मंच प्रमुख रविशंकर जी, संच प्रमुख गोमती प्रजापति, संच व्यास सु सिम्पी सहचरी एवं ग्राम से आए आचार्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post