इंदौर महापौर प्रत्याशी के विरुद्ध जातिवाद को बढ़ावा देने के संबंध में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत | Indore mahapor pratyashi ke viruddh jativad ko badhava dene ke sambandh main achar sahita ulanghan ki shikayat

इंदौर महापौर प्रत्याशी के विरुद्ध जातिवाद को बढ़ावा देने के संबंध में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

हेट स्पीच और धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप

इंदौर महापौर प्रत्याशी के विरुद्ध जातिवाद को बढ़ावा देने के संबंध में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

इंदौर (राहुल सुखानी) - भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक एडवोकेट पंकज वाधवानी ने इंदौर कांग्रेसी महापौर प्रत्याशी के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन के शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कांग्रेसी प्रत्याशी द्वारा अपने प्रचार के दौरान हेट स्पीच और धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया है।

शिकायत में कहा गया है कि आदर्श आचार संहिता के प्रवर्तन के दौरान समाज में शत्रुता का संवर्धन एवं संप्रवर्तन ना हो,इस हेतु निर्वाचन अधिकारी के क्षेत्राधिकार में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत श्रवण करने का अधिकार है। स्थानीय निकायों में इंदौर महापौर के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी श्री संजय शुक्ला द्वारा दिनांक 21 जून 2022 को इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के मां गायत्री मंदिर रविंद्र नगर इंदौर क्षेत्र में अपना जनसंपर्क किया गया था इस दौरान उनके द्वारा यह कथन कहा गया है कि भाजपा ब्राह्मण वर्ग का अपमान ना करें । प्रत्याशी द्वारा इस प्रकार के साक्षविहिन एवं आधारविहिन कथन करते हुए जातिवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है और धर्म जाति के नाम पर समाज में विभेद उत्पन्न करने का कार्य किया जा रहा है, कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा किए गए कथन सीधे-सीधे आचार संहिता उल्लंघन की श्रेणी में आते हैं। संदर्भित शिकायत के साथ समाचार पत्र की कटिंग संलग्न की जा रही है। शिकायत में मांग की गई है कि कांग्रेस प्रत्याशी श्री संजय शुक्ला पर आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाएं।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post