पिकअप ने स्कूल वाहन को मारी जोरदार टक्कर | Pickup ne school vahan ko mari jordar takkar

पिकअप ने स्कूल वाहन को मारी जोरदार टक्कर

पिकअप ने स्कूल वाहन को मारी जोरदार टक्कर

धार (संदीप पाटीदार) - इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर धार की और से आ रहे ग्राम बोधवाडा के समीप मंगला पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार आ रहा धनिया से भरी वाहन क्रमांक MP 11 G 4846 पिकअप ने आगे चल रहे  स्कूल वाहन छोटे हाथी को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। जिससे वाहन दूसरी ओर जाकर रुका। 

टक्कर इतनी जोरदार थी की पिक अप वाहन भी वही पलट गया। बताया जा रहा है न्यू टैलेंट पब्लिक स्कूल तिरला का वाहन क्रमांक MP 30 T 0652 से बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था। वाहन मैं बैठे बच्चों को मामूली चोटे भी आई। बड़ा हादसा होते-होते बचा।


पिकअप ने स्कूल वाहन को मारी जोरदार टक्कर

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments