नगर पालिका झोन प्रभारी राठौर को घोड़ी पर बिठा कर दी विदाई
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर के राजस्व निरीक्षक झोन प्रभारी राजेंद्र राठौर को सेवा निवृत्त होने पर नगर पालिका के कर्मचारियों अधिकारियों जनप्रतिनिधियों पत्रकारों ने फूल माला साफा बांधकर विदाई दी ।उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। श्री राठौर नगरपालिका में लगभग 20 वर्षों से कार्यरत थे। इनका संबंध सभी से अच्छा था। सभी को सम्मान देना हर कार्य को नियमानुसार कर सभी का दिल जीत लेते। जनप्रतिनिधि हो या आम या पत्रकार सभी के चहेते बन गए थे । इनकी छवि साफ-सुथरी ईमानदार दबंग अधिकारी के रूप में थी। उनके चेहरे पर मुस्कुराहट हमेशा बनी रहती नगरपालिका के सभी लोगों का दिल जीत लेने वाले ऐसे कम ही अधिकारी होते हैं। नगर पालिका सीएमओ डॉ मधु सक्सेना मयूरी वर्मा नितिन वर्मा विजय शर्मा अजय पटेल विजय अहीर आशीष मिश्रा राजेश खरे सभी जोन के कर्मचारी अधिकारियों सफाई मित्रों ने उन्हें फूल माला एवं साफा बांधकर ढोल बजाकर घोड़ी पर बिठाकर विदाई दी।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments