श्रीमती वर्षा लक्की ठाकुर ग्राम टांडा के नए सरपंच बने
टांडा (यश राठौड़) - त्रिस्तरीय चुनाव में ग्राम टांडा के सरपंच पद के जहां छह उम्मीदवार थे सभी अपना प्रचार बड़े जोर शोर से कर रहे थे कहीं किसी के बैनर लगे तो कहीं हर कोई प्रत्याशी अपने नाम का मत पत्र लेकर घर-घर जनसंपर्क आ कर रहा था इस बार का पंचायत चुनाव थोड़ा बहुत ही आश्चर्यजनक रहा जिसमें सब कुछ रहा अंत तक प्रत्याशी कौन सरपंच बनेगा बस इसी के चर्चा रही और अंत में 6 प्रत्याशियों में से श्रीमती वर्षा लक्की ठाकुर को सबसे अधिक 1019 वोट प्राप्त हुए उनके कार्यकर्ताओं में बहुत ही उत्साह की लहर थी हर कोई श्रीमती परिचालक की ठाकुर को बधाई दे रहा था एवं टांडा के उज्जवल भविष्य का सपना देख रहा है।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
Tags
dhar-nimad