आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए भाजपा प्रत्याशी फाड़े पोस्टर और बैनर
बदनावर (पोपसिंह राठौर) - बदनावर नगर परिषद के चुनाव होने जा रहे हैं।
इसी के चलते कल रात्रि में भाजपा की रैली के दौरान वार्ड क्रमांक 6 से कांग्रेस प्रत्याशी सोरम बाई के पोस्टर और बैनर फाड़े गए
सोरम बाई के परिजनों का कहना है कि सोरम बाई चोधरी परिवार की सेवाभावी विधवा महिला है।
मेहनत और मजदूरी कर अपने बच्चों को पाला है।
यह पोस्टर जानबूझकर मुझ पर दबाव बनाने के लिए फाड़े गए हैं।
वहीं वार्ड क्रमांक 6 के भाजपा प्रत्याशी के परिजन संतोष राव का कहना है कि असामाजिक तत्व और बच्चों द्वारा यह काम किया गया
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चेतन जी नागल के वार्ड क्रमांक 13 से भी पोस्टर बैनर फाढ़े गए
वही चेतन जी नागर का कहना है कि हमारी कार्यशैली और जनता के विश्वास को देखकर इस तरह का यह कारण काम किया गया है।
यह आचार संहिता के नियम को धज्जियां उड़ाते हुए काम किया जा रहा है ।
इन पर आचार संहिता के नियम का उल्लंघन करते हुए कार्रवाई की जाना चाहिए
वहीं वार्ड क्रमांक 13 से भाजपा प्रत्याशी पंकज ठाकुर का कहना है कि यह बैनर पोस्टर मेरे द्वारा या मेरे किसी भी कार्यकर्ता द्वारा नहीं फाडे गए हैं ।
इन्होंने बैनर बिना सहमति से कॉलोनी वालों के मकान के बाहर चिपकाए इस कारण संबंधित मकान के मालिक को द्वारा यह पोस्टर निकाले गए हैं।
इस तरह का काम करना मेरे परिवार को शोभा नहीं देता।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*