पीथमपुर में बस और मैजिक वालो की गुंडागर्दी
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर स्थित आईसर चौराहे पर बस एवं मैजिक स्टैंड है। जहां से सवारी आना-जाना करती है वही कुछ बस और मैजिक वाले आम लोगों से अभद्र व्यवहार एवं गाली गलोच करते हैं । इन लोगों में शासन-प्रशासन का कोई डर नहीं है और आम लोगों से एवं मजदूरों से अपनी मनमर्जी किराया वसूला जा रहा है ।आम लोग जादा किराया लेने पर विरोध करते हैं तो उन्हें आधे रास्ते पर उतार देते हैं ।पीथमपुर में जो बस और मैजिक चल रहे हैं उनमें से आधे से ज्यादा के पास फिटनेस और कागज भी नहीं है। पीथमपुर पत्रकार अमजद पटेल ने इनको समझाने का प्रयास किया उनसे भी अभद्र व्यवहार किया आम लोगों से कैसा व्यवहार करते हैं ।यह आसपास के लोग भी जानते हैं। बहन भी अस्त-व्यस्त कहीं भी खड़े कर देते हैं जिससे आवागमन अवरुद्ध होता रहता है।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*