स्मृति वाटिका बनाकर केसूर वासियों ने अपने पितरों की याद में एक मिसाल कायम की | Smrati vatika banakar kesur vasiyo ne apne pitro ki yaad main ek misaal kayam ki

स्मृति वाटिका बनाकर केसूर वासियों ने अपने पितरों की याद में एक मिसाल कायम की

स्मृति वाटिका बनाकर केसूर वासियों ने अपने पितरों की याद में एक मिसाल कायम की

केसुर (नितेश परमार) - स्वास्थ्य केंद्र पर अपने अपने पितरों की याद में हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर पौधारोपण किया गया इस अवसर पर धार सीएमओ डॉक्टर रघुवंशी ने कहा कि के सुर में दो या 3 महीने मैं एक्सरे मशीन लग जाएगी एवं 95 प्रकार की जांच भी प्रारंभ हो गई है इसमें गंभीर बीमारियों की भी जांच है केसूर स्वास्थ्य केंद्र पर स्मृति वाटिका बनाकर अपने अपने पितरों की याद में आप लोगों ने एक मिसाल कायम की जो आने वाली पीढ़ियां भी पौधा देखकर याद करेगी केसूर स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर आर एस कनाश  को नागरिकों द्वारा सम्मानित किया गया।

स्मृति वाटिका बनाकर केसूर वासियों ने अपने पितरों की याद में एक मिसाल कायम की

इस अवसर पर मनोहर दास महंत जगदीश पांचाल रमेश पाटीदार बुजुर्ग ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन पतंजलि योग पीठ के जिला अध्यक्ष राम भरोसे वर्मा ने किया आभार डॉक्टर निगले ने माना। केसूर केमिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संघ प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन का भी विशेष सहयोग रहा।


स्मृति वाटिका बनाकर केसूर वासियों ने अपने पितरों की याद में एक मिसाल कायम की

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post