हिंदू जागरण मंच की जिला बैठक संपन्न | Hindu jagran manch ki jila bethak sampann

हिंदू जागरण मंच की जिला बैठक संपन्न

हिंदू समाज जागृत हो

हिंदू जागरण मंच की जिला बैठक संपन्न

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 28 जून को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में हिंदू जागरण मंच की जिला बैठक संपन्न हुई ।जिसमें जिला कार्यकारिणी एवं थाना इकाई के  कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। बैठक में जिले में संगठन के कार्य की समीक्षा  एवं आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई ।14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस पर  वाहन रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया । वाहन रैली धार मैं आयोजित की जाएगी । रैली में धार और पीथमपुर से वाहन सम्मलित करने का निश्चय किया हैं। जिला बैठक में कार्यकर्ता एवं कार्यक्रम का लक्ष्य बनाकर योजनाएं बनाई गई। क्षेत्र में बढ़ते जिहादी मंसूबों को कुचलने के लिए हिंदू समाज का जागरण हो। इसके लिए समस्त कार्यकर्ता अपनी भूमिका सुनिश्चित करते हुए कार्य विस्तार के लिए सतत सक्रिय हो ।यह बात प्रांत अध्यक्ष श्री आशीष  बसु ने कही बैठक में जिला अध्यक्ष हरि सिंह जी रघुवंशी महामंत्री लोकेश  यादव विभाग संयोजक अंशुल  शर्मा सहित सभी जिला पदाधिकारी उपस्थित थे। जानकारी जिला सहप्रचार प्रमुख सोनू असोलिया ने दी।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post