ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र ने किया डाक्टरो को सम्मानित
बड़वाह (विशाल कुमरावत) - ब्रह्माकुमारीज़ के चिकित्सा प्रभाग की और से सुराणा नगर स्थित केंद्र पर नगर के सभी सम्मानीय चिकित्सकको के लिए राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें डॉ बी के श्रीमाली , डॉ ओ पी टेगर , डॉ बी आर अग्रवाल , डॉ मनोज सिसोदिया , डॉ अंजुल अग्रवाल , डॉ अपेक्षा अग्रवाल , डॉ राजेश पाटीदार , डॉ अंसार कुरेसी , डॉ एम के तिवारी , डॉ टी सी कपूर , डॉ चेतन सेन , डॉ एम आर सोलंकी , डॉ गणेश मंडलोई , डॉ पवन प्रजापति , डॉ राजेन्द्र मंडलोई , डॉ प्रदीप पटेल , डॉ अनिल सोलंकी आदि उपस्थित हुए । सर्वप्रथम सभी मंचासीन डॉक्टर्स को तिलक लगाकर गुलदस्ते देते हुए माला पहनाकर सम्मानित किया फिर कुमारी कनिका शर्मा द्वारा सभी के सम्मान में स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । तत्पश्चात सभी अतिथियों में दिप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया जिसमें डॉ श्रीमाली द्वारा वर्तमान समय समाज मे डॉक्टरों की क्या भूमिका हैं व कैसे वे अपने कार्य द्वारा समाज को लाभान्वित करते हैं व उन्हें किन किन कठिनाईयो का सामना करना पड़ता हैं बताया , फिर डॉ टेगर द्वारा आयोजन को लेकर सराहना करते हुए कोविड काल मे डॉक्टरों की समाज मे क्या सेवा रही व कैसे सभी ने उस आपदा के समय का सामना किया पर प्रकाश डाला । डॉ एम आर सोलंकी द्वारा भी कैसे कोरोना काल मे समाज के प्रत्येक व्यक्ति द्वारा सहयोग किया गया व कितने लोग उस समय सेवाएं देते हुए महामारी के शिकार हो गए बताया । केंद्र की संचालिका वीणा दीदी ने आशीर्वचन देते हुए डॉ को ईश्वर तुल्य कहकर उनकी सेवाओ की प्रशंसा की गई व दौनो दीदियों द्वारा सभी डॉक्टर्स को कोविड - 19 सोल्जर्स प्रशस्ति पत्र व ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया । संस्थान के नितिन भाई जी ने डॉक्टर्स डे क्यो मनाया जाता है , इसका इतिहास क्या है , और ऐसे आयोजनों की समाज मे समय समय पर होते रहने की बात पर प्रकाश डाला व कार्यक्रम का संचालन कर सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*