गांव में रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया
मनावर (पवन प्रजापत) - ग्राम जोतपुर में जागरूकता अभियान के तहत नारे लगाते हुए रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक कर मतदान का महत्व बताया। और किस तरह बिना किसी लालच और दबाव में आकर मतपत्र पर सही मतदान करना समझाया गया । नाटक में साधना, सविता, लक्ष्मी, ज्योति, भूरसिंह एवं ओमकार ने अभिनय किया । यह कार्यक्रम टी आर आई एफ से मेनेजर पल्लवी जैन एवं समर्थन संस्था से समन्वयक शीतल मानकर ,बीएसी भरत बर्फा, मुकेश मेहता, सुरेश पाटीदार और राम शर्मा परिंदा के मार्गदर्शन में किया गया । नाटक के अंत में श्री शर्मा ने स्वरचित मतदाता गीत का गाकर मतदाता जागरूकता संदेश दिया । आयोजन में एकीकृत माध्यमिक विद्यालय जोतपुर के शिक्षक मुन्नालाल ठाकुर,प्रवीण पाटीदार , लोकेंद्र वर्मा, मुकेश पाटीदार, राजेंद्र उजले,शांता वास्केल,ज्योति बालेश्वर,भारती वर्मा, कमलेश डालके, कविता उजले और ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*