पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा, आरोपी को भेजा जेल
शाजापुर (मनोज हांडे) - गुरुवार को पुलिस ने एक वाहन चोर गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27- 28 मार्च की रात में मोहना निवासी भगवान सिंह जामलिया की मोटर साइकिल बजाज पल्सर MP42 MT 0682 कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया था, जिस पर थाना मोहन बड़ोदिया पर अपराध क्र. 128/22 धारा 379 आईपीसी कायम होकर विवेचना HC 287 रजत सौराष्ट्रीय द्ववारा की गई। विवेचना के दौरान 22 जून को मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपी देवकरण पिता हिन्दू सिंह गुर्जर उम्र 24 वर्ष निवासी लटूरी उमठ जिला आगर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त मोटर साइकल जप्त की गई। आरोपी को न्यायालय शाजापुर पेश किया गया जहाँ से जेल भेजा गया। उक्त कार्रवाई में मोहन बड़ोदिया थाना प्रभारी सौरभ शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक चौबे, प्रधान आरक्षक रजत, प्रधान आरक्षक रामपाल, आरक्षक संदीप, सुनील, देवराज और सुभाष की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*