पीथमपुर में भाजपा युवा मोर्चा की संगोष्ठी
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 25 जून 1975 आपातकाल को लेकरआज से 47 साल पहले देश में आपातकाल घोषित कर दिया गया था, जिसे भारतीय राजनीति के इतिहास का काला अध्याय भी कहा जाता है. 25 जून 1975 की आधी रात को आपातकाल की घोषणा की गई, जो 21 मार्च 1977 तक लगी रही. इसी को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
पीथमपुर भाजपा कार्यालय पर 25 जून 1975 आपातकाल को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संजय सोनी ने बताया 1975 में लगाए गए आपातकाल को लेकर वाद संवाद एवं मीसाबंदी में रहे वरिष्ठो को सम्माननित किया गया. आपातकाल के विषय पर राष्ट्रवादी कवि एवं मुख्य वक्ता राहुल बजरंगी ने आपातकाल के ऊपर विभिन्न पहलुओं पर अपना उद्बोधन रखा एवं आपातकाल में हुए अत्याचारों को लेकर युवाओं के बीच चिंतन किया।मीसाबंदी रहे स्वर्गीय राम सिंह रघुवंशी सुपुत्र श्री अमृत जी रघुवंशी का भी सम्मान किया गया।
संगोष्ठी में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जय सूर्या, जिला महामंत्री अंकित भावसार, गौरव रघुवंशी, भाजपा वरिष्ठ नेता अशोक पटेल, भाजपा विजय रघुवंशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश जयसवाल, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिती सदस्य शशांक पाण्डे, भाजपा नेता सुभाष जयसवाल, पिंटू जयसवाल, पार्षद हेमंत पटेल जिला उपाध्यक्ष कमलेश यादव, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शुभम पाराशर मंडल महामंत्री ललित पाटिल अभय वर्मा देवेश शर्मा संदीप मीणा,सुमित वर्मा नगर के समस्त पदाधिकारीगण युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संचालन कार्यक्रम प्रभारी उपेंद्र सिंह जी राजपूत ने किया।आभार रोहित मेवाड़ा ने माना।
25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की थी। और नागरिकों के मौलिक अधिकारों को निलंबित करने के साथ प्रेस को सेंसरशिप के दायरे में लाया था। आपातकाल के दौरान कई विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार किया गया था।
देश में 25 जून 1975 को आपातकाल लागू किए जाने के विरोध में भाजपा ने देशभर ने शनिवार को 'काला दिवस' मनाया।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*