पुलिस द्वारा निकाले गए फ़्लैग-मार्च
◆ आगामी पंचायत व नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर आमजन में शांति-व्यवस्था का विश्वास बनाने व पुलिस की पुख़्ता तैयारी का संदेश देने हेतु पुलिस द्वारा अनेक स्थानों पर निकाले गए फ़्लैग-मार्च।
◆ शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इच्छापुर, अड़गाँव, चापोरा, बमबाड़ा, मोहद, फोपनार में और शहर में शिकारपुरा क्षेत्र के जैनाबाद व जयसिंगपूरा तथा लालबाग़ थाना क्षेत्र के मिलचाल, कोरोनेशन बाज़ार, गुलाबगंज में निकाला गया पुलिस द्वारा फ़्लैग-मार्च।
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के नेतृत्व में बुरहानपुर पुलिस आगामी पंचायत व नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है। शहर वासियों में शांति-सुरक्षा का भाव पैदा करने व पुलिस की चुनाव हेतु पुख्ता तैयारी का संदेश देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश के नेतृत्व में आज जिले भर में कई स्थानों पर फ़्लैग-मार्च निकाले गए। सुबह शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम इच्छापुर, अड़गाँव, चापोरा, बमबाड़ा, मोहद, फोपनार में फ़्लैग-मार्च निकाला गया। दोपहर में शिकारपुरा थाना क्षेत्र के जैनाबाद व जयसिंगपूरा में तथा शाम में लालबाग थाना क्षेत्र के मिलचाल, कोरोनेशन बाज़ार, गुलाबगंज में फ्लैग-मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश श्रीवास्तव, एस डी ओ पी नेपानगर श्री यशपाल ठाकुर के साथ सबंधित थानों के थाना प्रभारी समेत थानों का पुलिस फोर्स शामिल हुआ।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*