बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे थे 16 बच्चे कराए गए मुक्त | Bal majduri ke liye le jaye ja rhe the 16 bachche karaye gaye mukt

बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे थे 16 बच्चे कराए गए मुक्त

बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे थे 16 बच्चे कराए गए मुक्त

मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर के ग्राम बोरली के समीप  में  वाहनों में भर कर मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे बच्चों को  शिक्षा विभाग चाइल्ड  लाइन , सामाजिक संस्था  सेव द  चिल्ड्रन , की सयुक्त टीम के  प्रयासों से मजदूरी पर  जा रहे बच्चो को बाल  मजदूरी से बचाया गया।  इसके पश्चात् बच्चो को  शिक्षा का महत्व और स्कूल में बच्चो के विकास के लिए दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया, बच्चो को ग्राम पंचायत बाल  संरक्षण समिति और चाइल्ड लाइन 1098  द्वारा कठिन परिस्थति में दी जाने वाली आकस्मिक सहायता के बारे  में भी जागरूक किया गया।  इसके बाद बच्चो को सुरक्षित घर  वापसी करवाई गई ।  बच्चो को मजदूरी पर  ले जा रहे पिक अप  वाहन संचालक को बाल  मजदूरी कानून की समझाइश  दी गयी की बाल  श्रम  कानून २०१५ की धारा ३  के अंतर्गत १४ वर्ष तक के बाल  श्रमिक का खतरनाक एवं गैर खतरनाक  सभी प्रकार के नियोजनों में नियोजन पूर्णतः प्रतिबंधित तथा १४ से १८ वर्ष के कुमार श्रमिकों का खतरनाक उद्योग में नियोजन प्रतिबंधित है l धारा  १४ के अंतर्गत दण्डनात्मक प्रावधान है तथा  २०००० से ५०००० तक का जुर्माना तथा ६ माह  से २ वर्ष तक का कारावास या दोनों दण्डित किया जा सकता है।

बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे थे 16 बच्चे कराए गए मुक्त

रेस्क्यू अभियान मे शिक्षा विभाग से बी आर सी अजय मुवेल जन शिक्षक प्रकाश वर्मा, शिक्षक रूप सिंह मंडलोई चाइल्ड लाइन मनावर से समन्वयक पंकज सूर्यवंशी टीम सदस्य शेरसिंग, धीरेंद्र, अर्चना और सेव द चिल्ड्रन से परियोजना समन्वयक उत्तम शर्मा, ब्लॉक सुपरवाइजर महेश कोटे भी उपस्थित रहे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News