आदर्श दानपात्र सेवा समिति मध्य प्रदेश एक कदम इंसानियत की ओर
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - किस सज्जन द्वारा सूचना दी गई कि श्री हीरा सहारे जी निवासी बालाघाट जो कि विकलांग है उनका पैर फैक्चर हो चुका है सूचना प्राप्त करते ही आदर्श दानपात्र सेवा समिति की टीम रात्रि 9 बजे उनसे मिलने पहुंची एवं उनके पूरे परिवार से मिल उनके परिवार में कुल 4 सदस्य हैं इनमें इनकी एक माताजी है एवं दो छोटी बहनें हैं जिनकी उम्र अभी पढ़ने लिखने की है पर विपरीत परिस्थिति के होने के वजह से वह कामकाज करती हैं और भाई का हाथ बटाती हैं आदर्श दानपात्र सेवा समिति एवं जन सहयोग से उन्हें कुछ मदद दी गई एवं 2 माह का राशन किट भी प्रदान की गई।
अगर आप इनकी बहनों के लिए पढ़ाई लिखाई के लिए सहायता करना चाहते हैं तो आप आदर्श दानपात्र सेवा समिति मध्य प्रदेश के हेल्पलाइन नंबर 9644444159 पर संपर्क कर सकते हैं।
अगर आपके आसपास वास्तव में कोई जरूरतमंद व्यक्ति दिखाई देता है तो आप आदर्श दानपात्र सेवा समिति मध्य प्रदेश के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*