भाजपा के चार बागी कार्यकर्ताओं को किया गया निष्कासित
बदनावर (पोपसिंह राठौर) - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समाप्त ही बदनावर नगर की नगर परिषद चुनाव में राजनीतिक समीकरण में अदल बदल तेज इसी के चलते आज भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा द्वारा पार्टी के चार समर्पित बागी कार्यकर्ताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने की सूचना दी गई ।
जिसमें वार्ड क्रमांक 4 से राकेश माली निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए थे ।
जिनको पार्टी द्वारा 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है राकेश जी का कहना है कि मैं पार्टी का निस्वार्थ भाव से काम करने वाला सदस्य था गुलाम नहीं
मेरे द्वारा निस्वार्थ भाव से सेवा करने के बावजूद मुझे पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिया गया।
इसने में जनादेश के आदेश पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहा हूं लडूंगा भी और जितूगा भी
वार्ड क्रमांक 12 के निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश चौहान प्रजापत का कहना है कि मैं भारतीय जनता पार्टी में कभी प्राथमिक सदस्य रहा ही नहीं तो यह निष्कासन किस बात का मैं जनता के आदेश पर चुनाव लड़ रहा हूं।
वही भाजपा से निष्कासित कांग्रेस प्रत्याशी परमानंद गुर्जर का कहना है कि हमारे पार्टी प्रमुख अटल बिहारी वाजपेई जी का कहना था कि पार्टी तो आती जाती रहेगी तुम हिंदुत्व का दामन थामे रखना और मैं उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर चुनाव लड़ रहा हूं ।
वार्ड क्रमांक 13 से प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशी चेतन जी नागर का कहना है कि परिवारवाद से मुक्ति पाने के लिए जनता के आदेश पर मैं चुनाव लड़ रहा हूं और एक ही परिवार को चार बार टिकट दिए जाने के बावजूद हम कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा अनदेखी की जाने पर मेरे द्वारा निर्दलीय चुनाव लड़ा जा रहा है।
वार्ड क्रमांक 10 से रितेश आर्य पप्पू का कहना है कि मैं जनता ओर मेरे परिवार के आदेश पर चुनाव लड़ रहा हूं।
अब आने वाले परिषद के चुनाव परिणाम में देखते हैं निर्दलीय चुनाव में खड़े बागी प्रत्याशियों में से कितने विजय होते हैं ।
विजय होने पर इनका बहुमत किस पार्टी को समर्पित होता है। भाजपा को या कांग्रेस को।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*