दो दिवसीय डॉक्टर्स एसोसिएशन खेल महोत्सव का समापन | Do divasiy doctors association khel mahotsav ka samapan

दो दिवसीय डॉक्टर्स एसोसिएशन खेल महोत्सव का समापन

डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ सौंसर द्वारा खेल महोत्सव 2020 का आयोजन किया गया
दो दिवसीय डॉक्टर्स एसोसिएशन खेल महोत्सव का समापन

बोरगांव (चेतन साहू) - जिसमे  *क्रिकेट, बॅडमिंटन, चेस, कॅरम तथा रेस* इत्यादी खेलो को शामिल किया गया था। 

खेल महोत्सव का शुभारंभ दिनांक  28-11 को डॉ शास्त्री सर* द्वारा खेल ज्योती मशाल जलाकर किया, जिसमे *डॉ कोठारी,  डॉ जयंत काले एंव डॉ श्रीखंडे सर* द्वारा खेल ज्योती मशाल को खेल मैदान मे जाकर स्थापित किया गया।

महिला क्रिकेट मैच का बेस्ट बैट्समैन  डॉ मृणालिनी कंटक एवं पुरुष क्रिकेट मैच का बेस्ट बैट्समैन राजा ठाकूर, बेस्ट बॉलर डॉ घनश्याम लहरपुरे को दिया गया।
दो दिवसीय डॉक्टर्स एसोसिएशन खेल महोत्सव का समापन

इसी प्रकार दूसरे दिन बॅडमिंटन मॅच 29-11 को *नगर पालिका सौंसर के बॅडमिंटन हॉल* मे खेला गया।

जिसमे पुरुष सिंगल मे फायनल विजेता  *डॉ अमोल ब्रम्हे * महिला सिंगल मे फायनल विजेता *डॉ अंजली ठाकरे* पुरुष डबल मे *डॉ संदीप नखाते और डॉ नितीन वरठी * मिक्स डबल मे *डॉ नितीन वरठी और डॉ सोनिका सूर्यवंशी* पुरुष डबल मे *डॉ भाग्यश्री गावंडे और शीतल बोकडे* विजेता बने। कैरम, चेस, रेस में विजेता बच्चों को भी पुरस्कार वितरण किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से डॉक्टर असोसिएशन ऑफ सौंसर की अध्यक्ष डॉ शीतल बोकडे, उपाध्यक्ष डॉ श्वेता गजभिये, संचालक डॉ वृंदा खडतकर,सचिव डॉ भाग्यश्री गावंडे, सहसचिव डॉ श्याम क्षीरसागर, कोषाध्यक्ष डॉ सौरभ ठाकरे, सहकोषाध्यक्ष डॉ शाहनवाज  दिवाण सहित एसोसिएशन के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।

इस खेल महोत्सव के अवसर पर  *डॉ शास्त्री सर* ने सभी विजेताओ को शुभकामना दी तथा खेल महोत्सव के माध्यम से पुरे समाज को फिट रहने और शारीरिक इम्म्युनिटी सुदृढ करने का संदेश दिया।

डॉ एसोसिएशन द्वारा किया गया इस खेल महोत्सव का सौसर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं डां ने प्रशंसा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post