जीप में टक्कर चार युवकों की मौके पर मौत, NH-30 पर सिहोरा के पास दर्दनाक हादसा | Jeep main takkar char yuvako ki moke pr mout

जीप में टक्कर चार युवकों की मौके पर मौत, NH-30 पर सिहोरा के पास दर्दनाक हादसा

जीप में टक्कर चार युवकों की मौके पर मौत, NH-30 पर सिहोरा के पास दर्दनाक हादसा

जबलपुर (संतोष जैन) - नेशनल हाईवे 30 सिहोरा स्थित उलदना तिराहा के पास शनिवार रात प्याज से लोड ट्रक और जीप में टक्कर हो गई हादसे में जीप सवार चार युवकों की मौके पर मौत हो गई एक गंभीर रूप से घायल हो गया हादसे के बाद एनएच पर लंबा जाम लग गया पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाया तब आवागमन बहाल हुआ  पांचो शनिवार रात जीप एमपी2 1सीबी08 87 से सिहोरा से 7 किलोमीटर दूर पंचवटी ढाबा गए थे खाना खाने के बाद सभी जीप से सिहोरा के लिए रवाना हुए जीप अरुण चला रहा था तभी कटनी की ओर से आ रहे ट्रक यूपी 70 जीटी 2795 ने जीप को सामने से टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि जीप कई फीट पीछे घिसट गई हादसे की सूचना पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य पुलिस अधिकारी और जवान घटनास्थल पर पहुंचे स्टापर लगाकर वाहनों को डायवर्ट किया हादसे में अरुण स्टेरिंग में फस गया था उसे काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी गंभीर रूप से जख्मी मोहित सुरजीत और पंकज की सांसे भी रूक गई थी मोहन को गंभीर चोटें आई लेकिन उसकी सांस चल रही थी उसे अस्पताल ले जाया गया वहां उसकी हालत स्थिर है

Post a Comment

Previous Post Next Post