घोड़ावाडी खुर्द पंचायत के स्नेह सम्मेलन में मांगा आशीर्वाद, पंचायत चुनाव का हुआ शंखनाद
दमुआ (रफीक आलम) - सबसे ज्यादा मजदूरों को रोजगार गारंटी में रोजगार दिलाने की प्राथमिकता इस पंचायत की रही है, सोहन सरेआम यहां के सरपंच रहते हुए, कई विकास कार्यो अंजाम दिया है, इनके मधुर व्यवहार एवं लोगों के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले सोहन सरेआम के परिवार से उनकी अर्धांगिनी श्रीमती अनीता सरेआम वर्तमान में सरपंच है, पिछले 20वर्षो से सोहन सरेआम एवं उनकी पत्नी यहां सरपंच रही है, सोहन सरेआम वर्तमान में जनपद उपाध्यक्ष के पद पर 5 साल अपने कर्तव्यों का निर्विवाद कार्यभार संभाला है, जिसका लाभ ग्राम पंचायत घोड़ावाडी खुर्द को हुआ है।
आयोजित स्नेह सम्मेलन में गीत संगीत, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान शाल व श्रीफल से किया गया, सभी अतिथियों की भोजन की व्यवस्था की गई, इस अवसर पर वक्ताओं ने पंचायत में किए गए कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की, वक्ताओं में जिला पंचायत सदस्य गुरुचरण खरें, उपसरपंच करमोहनी बंदी नईम कुरैशी, सहित सभी वक्ताओं ने की साथ ही ऐसे विकास पुरुष सोहन सरेआम के लिए आगामी पंचायत चुनाव में आशीर्वाद भी मांगा, इस सम्मेलन को आगामी पंचायत चुनाव का शंखनाद भी कहा जा सकता है।
