हर वार्ड में करीब 150 लोगों का होगा एंटीबॉडी टेस्ट एक घर से एक नमूना
शहर में सीरो सर्वे की तैयारी शुरू किट आते ही शुरू होगा परीक्षण
जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के बीच शहर में सीरो सर्वे होगा लोगों की एंटीबॉडी टेस्ट से कोरोना को लेकर हर्ड इनयूनिटी का पता लगाया जाएगा इसके लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग ने तैयारी कर ली है शहर में संक्रमण की वास्तविक की जानकारी के लिए प्रत्येक वार्ड से करीब 150 170 व्यक्तियों का एंटीबॉडी टेस्ट होगा इसके लिए उन्हें स्वास्थ्य कर्मियों के मोबाइल पर अपलोड ऐप के माध्यम से संबंधित व्यक्ति की जानकारी दर्ज की जाएगी सर्वे में एक घर से एक व्यक्ति का नमूना होगा एक घर से नमूने लेने के बाद उससे 10.15 घर छोड़कर दूसरे व्यक्ति का एंटीबॉडी टेस्ट होगा वार्ड के अलग-अलग भाग के लोगों के नमूने का एंटीबॉडी परीक्षण किया जा सके सर्वे में प्रभावी परिणाम प्राप्त करने और गड़बड़ी की आशंका को कम करने के लिए सैंपल इन में जियो टैगिंग और मैपिंग का उपयोग किया जाएगा
इस हफ्ते शुरू होगा 10 दिन में पूरा करेंगे
स्वास्थ्य विभाग ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के साथ मिलकर सीरो सर्वे की योजना बनाई है
मेडिकल कॉलेज को फिर बड़ी जिम्मेदारी
कोरोना से युद्ध में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की सीरो सर्वे में भी अहम भूमिका होगी सर्वे टीम में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों को एनएससीबीएमसी प्रशिक्षित करेगा इनके द्वारा संकलित करके लाए गए नमूने का कॉलेज में परीक्षण होगा