मप्र मीडिया संघ सौसंर कार्यालय में हुआ बैठक का आयोजन | MP media sangh sousar karyalay main hua bethak ka ayojan

मप्र मीडिया संघ सौसंर कार्यालय में हुआ बैठक का आयोजन

मप्र मीडिया संघ सौसंर कार्यालय में हुआ बैठक का आयोजन

छिंदवाड़ा/सौसंर (गयाप्रसाद सोनी) - मध्य प्रदेश मीडिया संघ छिन्दवाडा जिला के  सौसर कार्यालय में आज बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रसिद्ध कथा वाचक राकेशानंद महाराज उपस्थित रहे, मुख्य अतिथि मुकेश बागड़े सम्भागीय उपाध्यक्ष बैठक में कोरोना वायरस संक्रामक को ध्यान में रखते हुए ,आगामी कार्यक्रम की  रूपरेखा तैयार की गई, जिसमें मध्य प्रदेश मीडिया संघ छिंदवाड़ा द्वारा जिला स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा जाएगा, लेकिन आगामी दिवस पर कोरोना संक्रमण बीमारी की स्थिति को देखते हुए,कार्यक्रम का आयोजन होगा, बैठक में आगामी कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई, इसी प्रकार से पहले सभी तहसील इकाई में बैठक का आयोजन किया जाएगा,, सभी पत्रकारों की सलाह लेकर स्थान एवं दिनांक निश्चित की जाएगी, बैठक में गयाप्रसाद सोनी,राजु बनाइत,रमेश पातुरकर,चेतन साहू, रमेश पाठे आदि पत्रकार विशेष रूप से उपस्थित रहे,

Post a Comment

Previous Post Next Post