भाजपा का मण्डल प्रशिक्षण वर्ग का हुआ शुभारंभ | Bhajpa ka mandal prashikshan varg ka hua shubharambh

भाजपा का मण्डल प्रशिक्षण वर्ग का हुआ शुभारंभ

भाजपा का मण्डल प्रशिक्षण वर्ग का हुआ शुभारंभ

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - शहपुरा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के मंशानुसार भाजपा जिला डिंडौरी में दो दिवशीय प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ हो गया है जिसकी शुरुआत शहपुरा मंडल से हुई, कार्यक्रम की जिमेदारी जिले में प्रशिक्षण वर्ग के लिये जयसिंह मरावी को दी गई है,जिला वर्ग व्यवस्था पंकज सिंह टेकाम,प्रशिक्षण वर्ग संयोजक प्रीतम मरावी को दी गई है जो कि जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत के नेतृत्व व जिला प्रशिक्षण वर्ग प्रभारी प्रफुल मिश्रा मार्गदर्शन में प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ हुआ ,प्रशिक्षण वर्ग पांच चरणों मे आयोजित हुआ जिसमें अलग अलग चरणों मे अलग अलग अध्यक्ष रहे पहले चरण में मनोहर सोनी रहे जिसमे वक्ता के रूप में संतोष साहू ने भाजपा का इतिहास् और विकास  बताया , दूसरे चरण में अध्यक्ष थानी सिंह धुर्वे थे जिसमें वक्ता महेश धुमकेति ने विचार परिवार के विषय मे बताया ,तीसरे सत्र में भोजन के पश्चात अध्यक्ष गिरजा कारपेंटर रही व वक्ता रतन ठाकुर ने व्यक्तितव और विकास के विषय  में बताया,चौथे चरण में बालमुकुंद सोनी को अध्यक्ष बनाया गया इसमें वक्ता के रूप नरेंद्र राजपूत ने भाजपा के इतिहास और विकाश के बारे में बताया,पांचवे चरण में नत्थू लाल झरिया रहे जिसमे वक्ता ओमप्रकाश धुर्वे राष्ट्रीय मंत्री ने पिछले 6 सालों में हुये अंत्योदय कार्यो के बारे में बताया  कार्यक्रम वर्ग के दौरान राकेश अग्रवाल ,राहुल रैकवार,हरीश राय, राजेश गुप्ता,पवन साहू,विष्णु साहू,दिलीप झरिया,अवनीश छावड़ा ,राजेन्द्र तिवारी,लष्मी बरमैया,सुमन साहू कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे।

भाजपा का मण्डल प्रशिक्षण वर्ग का हुआ शुभारंभ


Post a Comment

Previous Post Next Post