करंट फैलाने वाले गए जेल मंडला की ओर बढ़ रहा है दूसरा हाथी | Karant failane wale gai jail mandla ki or bad rha hai dusra hathi

करंट फैलाने वाले गए जेल मंडला की ओर बढ़ रहा है दूसरा हाथी

रविवार रात मंडला जिले की बीजाडांडी वन परिक्षेत्र में पहुंचा लापता हाथी

करंट फैलाने वाले गए जेल मंडला की ओर बढ़ रहा है दूसरा हाथी

जबलपुर (संतोष जैन) - ओडीसा से भटक कर बरगी मोहास के जंगल पहुंचे दो हाथियों में एक की करंट से मौत के मामले में स्पेशल टास्क फोर्स ने अधिकारियों से पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया दोनों आरोपियों ने जंगली सूअर के लिए करंट फैलाना स्वीकार किया उसी की चपेट में आकर गजराज की मौत हो गई वन विभाग के अनुसार दूसरा भटका हाथी राम मंडला जिले के बीजाडांडी क्षेत्र में पहुंच गया है गांव के निवासियों ने गांव में हाथी की मौजूदगी की सूचना दी थी रविवार रात 8:00 बजे मंडला वन विभाग की टीम ने  गांव में निरीक्षण किया करंट से हाथी की मौत के मामले में मुकेश पटेल व पंचम आदिवासी को गिरफ्तार किया था आरोपियों के कब्जे से करंट के लिए बिछाए गए तार सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए डीएफओ अंजना सुचिता तिर्की के अनुसार जबलपुर क्षेत्र में क्षेत्र सहायक महेश मिश्रा वन विभाग की टीम को हाथी पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post