पीथमपुर में मनाई गई मातादीन वाल्मीकि जयंती
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर रविवार 29 नवंबर को को पीथमपुर जिला धार में वाल्मीकि समाज के महानायक,शूरवीर योद्धा, देश की आज़ादी की पहली लड़ाई 1857 की क्रांति के सूत्रधार मातादीन वाल्मीकि की जयंती धूमधाम से मनाई गई, जिसमे समाज के कई वरिष्ठजन ओर युवा उपस्थित थे।
मुख्यरूप से भीमसेना से डॉ. हेमन्त हिरोले , मनोज निम्बालकर सुरेंद्र ढोके , अजय सोलंकी महापंचायत जिला अध्यक्ष रूपेश नन्याने, सोनू खरे, राजेश घावरी,अजय हंस, सहित की तादाद में समाज जन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में प्रमुख लोगों ने अपने विचार अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज के उत्थान एवं एकजुटता पर बल दिया।
कार्यक्रम का संचालन जितेंन्द्र पारोतिया ने किया।
Tags
dhar-nimad