100 नंबर डायल वाहन से बच रही जिन्दगी, झगड़े चोरी व अवैध धंधे पर भी लग रहा विराम | 100 number dial vahan se bach rhi zindagi

100 नंबर डायल वाहन से बच रही जिन्दगी, झगड़े चोरी व अवैध धंधे पर भी लग रहा विराम

100 नंबर डायल वाहन से बच रही जिन्दगी,झगड़े चोरी व अवैध धंधे पर भी लग रहा विराम

छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना जो सभी थानों में 100 नंबर वाहन उपलब्ध कराए गए हैं ,उसकी  सेवा से आम जनता को मदद मिल रही है क्योंकि आज कल हर व्यक्ति किसी भी आपातकालीन स्थिति में अपने मोबाइल से 100 नंबर डायल कर सकता है, और तुरंत ही मौके पर वाहन में तैनात पुलिसकर्मी उपस्थित हो जाते हैं, और तुरंत ही दुर्घटना हो या झगड़े जहां से अवैध कारोबार आदि सब पर कार्यवाही की जाती है, इस वाहन से कई बार दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाया भी गया है जिससे जनता कईयों की जिंदगी भी बच चुकी है, गांव में अवैध शराब बिक्री झगड़े झांसे गुंडा गर्दी  महिलाओं पर अत्याचार जैसे कई मामले 100 नंबर डायल के माध्यम से निराकरण किए जाते हैं ,आज लोधीखेड़ा थाना प्रभारी भुपेंद्र गुलबांके आज तक 24 पत्रकारों से विशेष चर्चा  में बताया की छिन्दवाड़ा जिला के लोधीखेड़ा थाना के अंतर्गत लगभग 65 ग्राम आते हैं, और औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण भी रेमंड चौराहे पर पुलिस सहायता केंद्र स्थापित है ,जहां पर सो नंबर वाहन 24 घंटे उपलब्ध रहता है।

100 नंबर डायल वाहन से बच रही जिन्दगी,झगड़े चोरी व अवैध धंधे पर भी लग रहा विराम

और जैसे ही मोबाइल से ईमेल या फोन  आता है ,तुरंत ही पुलिस कर्मचारी के साथ हंड्रेड वाहन के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर सेवा दे रहे, है और पुलिस निरंतर जनता के हित में कार्य कर रही है, जिससे आम जनता  भी लगातार सेवा से सहमत है, वही लोधीखेड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले सभी शहरों और  ग्रामों मैं कोई भी हिन्दू धर्म या मुस्लिम धर्म या अन्य पर्व पर पुलिस स्वंय पहुंच कर शांति समिति की बैठक लेकर व्यवस्था बनाती है स्कूलों में यातायात नियम का पालन महिलाओं पर सुरक्षा को लेकर विशेष चर्चा की जाती है, छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के आदेशों का पालन किया जाता है, सौ नंबर वाहन पर अपनी निरंतर सेवा दे रहे, लोधीखेड़ा थाना 100 वाहन पायलट -परसराम साहू, बंटी साहू, दिलीप साहु, पायलट निरंतर सेवा प्रदान कर रहे हैं, 100 नंबर वाहन से क्षेत्र के अवैध कारोबार चोरी वारदात व झगड़े जैसे-जैसे सभी पर विराम लगा हुआ है,

Post a Comment

Previous Post Next Post